रुद्रपुर। उपाध्यक्ष राज्य किसान आयोग राजपाल सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में राष्ट्रीय कृषि प्रसार प्रौद्योगिकी मिशन की बैठक आहूत की गई। बैठक में उपाध्यक्ष ने सिंचाई, विद्युत, सहकारिता, पशुपालन, मत्स्य, नलकूप, कृषि, उद्यान, समाज कल्याण, गन्ना, रेशम आदि विभागों की समीक्षा की। उपाध्यक्ष राजपाल सिंह ने सिचांई विभाग की समीक्षा के दौरान विभाग द्वारा किये जा रहें विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। उन्होने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि क्षेत्रों में जल निकासी आदि की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें ताकि क्षेत्रों में जलभराव जैसी समस्या उत्पन्न न हो। उन्होने लघु सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद में नहरों की साफ-सफाई तत्काल कराना सुनिश्चित करें। उन्होने सहकारिता विभाग की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारी से किसानों को उपलब्ध कराये जाने वाली खाद की विस्तार से जानकारी ली।