जकार्ता । Indonesia के पूर्वी प्रांत दक्षिण सुलावेसी में भारी बारिश के कारण हुए ताजा भूस्खलन और बाढ़ की वजह से सात लोगों की मौत हो गयी है। प्रांत की आपदा शमन एजेंसी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
प्रांत के छह क्षेत्रों में गुरुवार शाम को अचानक बाढ़ आ गयी और भूस्खलन हुआ। प्रांतीय राजमार्ग के कुछ हिस्सों में पानी भर गया, जिससे भारी ट्रैफिक जाम हो गया। दक्षिण सुलावेसी आपदा शमन एजेंसी के प्रमुख अम्सन पंडोलो ने स्थानीय मीडिया को बताया कि मारे गये लोगों की पहचान लुवू क्षेत्र के लातिमोजोंग के ग्रामीणों के रूप में की गयी है।
उन्होंने बताया कि आपदाओं में क्षतिग्रस्त हुए मकानों और सार्वजनिक इमारतों की संख्या का अब तक पता नहीं चल सका है तथा बचावकर्मी प्रभावित लोगों को निकालने और उनकी मदद करने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।