IPL : हार पर भड़के सानिया मिर्जा के पिता, जमकर सुनाया
IPL के 14वें सीजन के छठे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 6 रनों से हरा दिय इस सीजन में ये लगातार दूसरी हार है. टीम की हार से उसके फैन्स निराश हैं. टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पिता इमरान मिर्जा हार के बाद SRH पर भड़के गए.
इस बात से निराश हैं कि SRH की टीम में स्थानीय खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है. बता दें कि आंध्र प्रदेश या हैदराबाद के खिलाड़ियों को अन्य फ्रेंचाइ ने अपनी टीम में शामिल किया है. मोहम्मद सिराज आरसीबी से खेलते हैं, जबकि अंबति रायडू चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा हैं.
इमरान मिर्जा स्थानीय खिलाड़ियों के साथ हुए इस बर्ताव से खुश नहीं हैं. उन्होंने ये भी सवाल किया कि आईपीएल के इस सीजन में हैदराबाद को मैचों की मेजबानी क्यों नहीं मिली.