IPL 2021 : आज PUNJAB की टक्कर Hyderabad से

IPL 2021 : आज PUNJAB की टक्कर Hyderabad से

IPL 2021 : आज PUNJAB की टक्कर Hyderabad से

IPL 2021: आज PUNJAB की टक्कर Hyderabad से

चेन्नई। IPL 2021 में आज डबल हेडर है और पहले मैच के तहत पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत होगी। मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से 3.30 बजे से खेला जाएगा। बता दें कि 14 वें सीजन के तहत पंजाब किंग्स ने तीन मैचों में से एक ही जीता है ,वहीं हैदराबाद की टीम ने अपने खेले तीनों मैचों के तहत हार झेली है।

इस मुकाबले के तहत सबसे ज्यादा निगाहें हैदराबाद की टीम पर होंगी, क्योंकि वह एमए चिदंबरम स्टेडियम में संघर्ष कर रही है। पंजाब के खिलाफ जीत के लिए सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है । पिछले मैचों के तहत यह देखा गया है कि हैदराबाद का मध्यक्रम कमजोर रहा है।

ऐसे में हैदराबाद की टीम प्लेइंग इलेवन के तहत बदलाव के साथ मैदान में उतर सकती है । एक सवाल यह भी है कि डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली हैदराबाद की टीम प्लेइंग इलेवन में केन विलियमसन को मौका देगी या नहीं, जो अपनी फिटनेस की वजह से पिछले मैचों से बाहर हैं।

दूसरी ओर पंजाब किंग्स की टीम संतुलित है और उसे बदलाव की जरूरत नहीं है। पंजाब की टीम के लिए राहत की बात यह रही है कि मयंक अग्रवाल फॉर्म में आ गए हैं।वहीं केएल राहुल के बल्ले से रन निकल रहे हैं। हालांकि पिछले मैच के तहत राहुल की पारी धीमी रही थी। पंजाब के लिए क्रिस गेल का फॉर्म में आना जरूरी हो जाता है।

संभावित प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वॉर्नर (कप्तान), मनीष पांडे, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केदार जाधव, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, संदीप शर्मा और राशिद खान।
पंजाब किंग्स
केएल राहुल (कप्तान व विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, झाय रिचर्डसन, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, मुरुगन अश्विन, क्रिस जॉर्डन, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और दीपक हूडा।

Exit mobile version