अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों के भीतर इटली में 49 लोगों की मौत हुई है.इसी के साथ वहां कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,600 हो गई है.कोरोना वायरस से चीन के बाद सबसे ज़्यादा मौतें इटली में हुई हैं.चीन में अब तक वायरस की चपेट में आकर 3,000 से ज़्यादा लोगों ने जान गंवाई है.फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को दो और लोगों के मौत की पुष्टि की. इसके साथ ही फ्रांस में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है.फ्रांस की सरकार ने बताया कि कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 716 हो गई जबकि एक दिन पहले ये 103 कम थी.स्पेन में भी शनिवार को दो लोगों के मौत की ख़बर है. वहां अब तक कोरोना की वजह से 10 लोग जान गंवा चुके हैं.इसके अलावा जापान में डायमंड प्रिसेंज जहाज के एक पूर्व यात्री की कोरोना से संक्रमण होने के बाद मौत हो गई. उन्हें निगरानी में रखा गया था.