ऋषिकेश। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड, विद्युत् क्षेत्र की प्रमुख पीएसयू, को 47वें ऑल इंडिया पब्लिक रिलेशन कांफ्रेन्स-2025 में ‘कॉर्पोरेट कैंपेन में सोशल मीडिया के सर्वश्रेष्ठ उपयोग’ और ‘सस्टेनेबल डेवलपमेंट रिपोर्ट’ कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार प्रदान किये गए। यह पुरस्कार पब्लिक रिलेशन्स सोसाइटी ऑफ़ इंडिया (PRSI) द्वारा होटल एमराल्ड, देहरादून, उत्तराखंड में आयोजित कॉन्फ्रेंस में प्रदान किये गए |
सिपन कुमार गर्ग, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने इस उपलब्धि पर टीम टीएचडीसीआईएल को बधाई दी और कहा कि यह सम्मान संगठन के पारदर्शी, सुसंगत और परिणाम-उन्मुख कम्युनिकेशन फ्रेमवर्क को दिखाती है। गर्ग ने कहा कि टीएचडीसी द्वारा डिजिटल प्लेटफॉर्म का रणनीतिक इस्तेमाल और सस्टेनेबिलिटी पहलों पर इसके फोकस्ड कम्युनिकेशन ने संगठन को अपनी डेवलपमेंट कहानी को प्रभावी ढंग से बताने में मदद की है, जिसमें स्वच्छ ऊर्जा के प्रति इसकी मज़बूत प्रतिबद्धता और भारत के पहले 1000 मेगावाट वेरिएबल स्पीड टिहरी पंप स्टोरेज प्लांट में इसके अग्रणी प्रयास शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह का भरोसेमंद और ज़िम्मेदार कम्युनिकेशन स्टेकहोल्डर का भरोसा बढ़ाता है और राष्ट्र निर्माण में टीएचडीसी की भूमिका को मज़बूत करता है।
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की ओर से ये अवॉर्ड डॉ. ए. एन. त्रिपाठी, मुख्य महाप्रबंधक (मा. सं.एवं प्रशा. और केन्द्रीय संचार) ने प्राप्त किए। डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि यह राष्ट्रीय पहचान एक सामूहिक संस्थागत प्रयास और ज़िम्मेदार कम्युनिकेशन के प्रति एक स्ट्रक्चर्ड अप्रोच को दिखाती है। उन्होंने कहा कि निगम का डिजिटल आउटरीच सिर्फ़ विज़िबिलिटी के लिए नहीं, बल्कि पारदर्शिता, जवाबदेही और लगातार स्टेकहोल्डर जुड़ाव के लिए एक भरोसेमंद माध्यम के तौर पर डिज़ाइन किया गया है।
यह सम्मान टीएचडीसी द्वारा सोशल मीडिया के प्रभावी इस्तेमाल को मान्यता देता है, जिसके ज़रिए कंपनी अपनी संगठनात्मक उपलब्धियों, प्रोजेक्ट के अहम पड़ावों, सस्टेनेबिलिटी पहलों और जनहित की जानकारी को एक व्यापक और पारदर्शी सस्टेनेबल डेवलपमेंट रिपोर्ट के साथ साझा करती है, जो संगठन की पर्यावरण, सामाजिक और गवर्नेंस (ESG) प्रतिबद्धताओं को दर्शाती है, जिससे उसकी कॉर्पोरेट प्रतिष्ठा और पहुंच बढ़ती है।
