मंत्रिमंडल ने ऊधम सिंह नगर जिले की तहसील किच्छा के ग्राम गडरियाबाग, नूरपुर, पंथपुरा, रजपुरा, बंडिया व लक्ष्मीपुर में वर्ष 2014 में राज्य सरकार को कुल प्राप्त 798.7039 हेक्टेयर यानी 1972 एकड़ सीलिंग भूमि में से ग्राम गडरियाबाग में 264.47 एकड़ को नई टाउनशिप के लिए देने को स्वीकृति दी।इसके साथ नूरपुर में 236.38 एकड़, पंथपुरा में 137.06 एकड़, रजपुरा में 272. 66 एकड़, बंडिया में 178.02 एकड़ और ग्राम लक्ष्मीपुर में 265.31 एकड़ यानी कुल 1354.14 एकड़ भूमि (श्रेणी 5-1, नवीन परती दर्ज) को ग्रीन फील्ड टाउनशिप विकसित करने के लिए सिडकुल के पक्ष में शुल्क हस्तांतरित किया जाएगा।