चमोली जिले में माणा के पास हुए हिमस्खलन की घटना के बाद उच्च हिमालयी क्षेत्र में पर्यटकों व ट्रेकर की सुरक्षा को लेकर सरकार सतर्क हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में औली, हर्षिल समेत अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों के रिसार्ट व टेंट कालोनियों में डेरा डाले सैलानियों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाएगा।
चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में दो हजार मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तीन मार्च तक बर्फबारी, हिमस्खलन और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी के दृष्टिगत यह कदम उठाया गया है।