देहरादून, आजखबर। जगमग रोशनी का त्योहार दिवाली नजदीक ही है। फेस्टिव सीजन की आहट के साथ इस त्योहार में अपने परिवार और दोस्तों के साथ जश्न मनाने का काफी बेहतरीन और खुशनुमा माहौल बन गया है। इस सीजन में खुशियों को और बढ़ाने के लिए आप अपने प्रियजनों को 8 हजार रुपये से कम कीमत वाली श्रेणी में मिलने वाले बेस्ट बजट स्मार्टफोन गिफ्ट कर सकते हैं। इससे आपकी जेब पर बहुत ज्यादा बोझ भी नहीं पड़ेगा।
टेक्नो स्पार्क 6 एयर (2 जीबी$32 जीबी) ने इस वर्ष एंट्री लेवल सेग्मेंट में अपनी स्थिति को मजबूत बनाते हुए 7,999 रुपये की कीमत में यह स्मार्टफोन लॉन्च किया है। अब यह स्मार्टफोन फेस्टिव सीजन में स्पेशल प्राइस पर लोगों को 7,699 रुपये में मिल सकता है। केवल यही नहीं, उपभोक्ताओं को स्पार्क 6 एयर के साथ 799 रुपए की कीमत वाला ब्लूटूथ ईयरपीस मुफ्त में दिया जाएगा। ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रैंड टेक्नो अपने ‘‘एक्सपेक्ट मोर’’ के सिद्धांत पर लगातार स्थिर रहा है। टेक्नो अपने कंज्यूमर्स को प्रीमियम फीचर्स वाले स्मार्टफोन किफायती दामों पर मुहैया करा रहा है। जिन कंज्यूमर्स को बड़े डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और बेहतरीन कैमरे वाले स्मार्टफोन की तलाश है, उनके लिए अपने प्रियजनों को तोहफा देने के लिए स्पार्क 6 एयर स्मार्टफोन बिल्कुल उपयुक्त पसंद है। स्पार्क 6 एयर 7 इंच की विशाल एचडी स्क्रीन के साथ डॉट नॉच डिस्प्ले से लैस है। इसमें 90 फीसदी से ज्यादा स्क्रीन टु बॉडी रेशियो है। 480 निट्स की चमक के साथ इस स्मार्टफोन के 20.5ः9 के एस्पेक्ट रेशियो से यूजर्स को इस फोन पर वीडियो देखने का शानदार अनुभव मिलता है।