नई दिल्ली । लद्दाख की गलवान वैली में चीनी सैनिकों से झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के
शहीद होने के बाद देश भर में चीन विरोधी माहौल है।
चीनी सामान के बहिष्कार का आह्वान किया जा रहा है।
भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी सभी चीनी सामानों पर बैन लगाने की बात कही।
हरभजन की यह बात चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी (सीसीपी) के मुखपत्र कहे जाने वाले ग्लोबल टाइम्स को पसंद नहीं आई।
उसे यह बात काफी बुरी लगी कि आखिर क्यों कोई भारतीय सेलिब्रिटी चीन के सामान के बहिष्कार की बात कर रहा है।
हरभजन के इस बयान पर अखबार ने ट्वीट किया, चीन उस दौर से काफी आगे निकल आया है,
जिसमें सेलिब्रिटीज विदेशी सामान के बहिष्कार की बात करते हैं।
यह प्रभावी व्यक्ति भारत के सबसे मशहूर स्पोर्टस स्टार में गिना जाता है।
और यहां यह महान भारतीय संस्कृति की नकारात्मक और पिछड़ी छवि पेश कर रहा है।
दिल्ली मेरठ रैपिड रेल नेटवर्क के लिए चीनी कंपनी को दिया गया ठेका रद्द कर दिया है।
इसके साथ ही भारत संचार निगम लिमिटेड ने भी अपने 4जी अपग्रेडेशन के लिए चीनी उत्पादों का इस्तेमाल न करने का फैसला किया है।