कानपुर । शहर के हॉट स्पॉट वाले 13 मुस्लिम क्षेत्रों को रेड जोन घोषित कर इन क्षेत्रों में आने वाली 12 मस्जिदों को भी बुधवार देर रात सील कर दिया गया है। ये ऐसे इलाके हैं, जहां तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों का लगातार आना जाना रहा है। गुरुवार को सील किए गए इलाकों में दुकानें बंद रहीं। लोग घरों में ही कैद रहे। हालसी रोड से कुली बाजार की ओर जाने वाली सडक़ पर फोर्स तैनात रही। कुली बाजार में पुलिस जीप से गश्त करती रही। जानकारी के अनुसार अग्रिम आदेशों तक ये इलाके पूरी तरह से सील रहेंगे। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वालों को छोडक़र किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
सील किए गए इलाकों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वालों को भी स्वास्थ्य जांच के बाद ही प्रवेश मिला। इसके पहले भी कानपुर में छह इलाके रेड जोन घोषित किए गए थे, लेकिन कोरोना पॉजिटिव मरीज बढऩे के कारण इन नए इलाकों को अब सील किया गया है।
इन इलाकों को किया गया सील
बताते चलें कि थाना चमनगंज में हलीम स्कूल का क्षेत्र सील किया गया है। थाना नौबस्ता में खैर मस्जिद, नसीमाबाद मस्जिद और मदरसा हिदायतउल्ला के क्षेत्र को सील किया गया है। थाना कर्नलगंज में हुमायूं मस्जिद का इलाका सील किया गया है। थाना बाबूपुरवा में सोफा मस्जिद और मुंशी पुरवा मस्जिद इलाके को सील किया गया है। थाना घाटमपुर में कजियानी मस्जिद और सजेती में बड़ी मस्जिद बरीपाल के इलाके को सील किया गया है। थाना अनवरगंज में हाजी इनायत मस्जिद,शेख लल्लन मस्जिद और हाता वाली मस्जिद के इलाके को सील किया गया है। इन सभी इलाकों में जरूरत के सभी सामानों की अपूर्ति प्रशासन की ओर से घर पर ही की जाएगी।
डीएम ब्रह्मदेव राम तिवारी व एसएसपी अनंत देव ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक के हिसाब से ऐसे क्षेत्रों को हॉटस्पॉट में शामिल किया गया है,जहां कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज मिले हैं या जहां पर उनका आना जाना हुआ है। कानपुर के तेरह हाटॅस्पॉट में दस शहर और तीन ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। इन क्षेत्रों में कुछ विशेष लोगों को छोडक़र आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।