योगी सरकार का मिशन शक्ति सिर्फ एक ढोंग और जुमला: लल्लू :
लखनऊ । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश की योगी सरकार में ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था और आगरा की गैंगरेप की घटना पर ट्वीट करते हुए बुधवार को कहा कि सूबे के जंगलराज में बेटियां व महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, सरकार प्रचार मोड में है।
इस पर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता बृजेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था के हालात इतने बदतर हो चुके हैं और अपराधियों के हौसले इतने बुलन्द हो गये हैं कि वह जब जहां चाहते हैं घटना को अंजाम दे रहे हैं और सरकार तथा पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रह जाती है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में इस प्रकार की घटनाएं जो हमारे प्रदेश की कानून व्यवस्था के पूरी तरह समाप्त हो जाने के मात्र एक बानगी हैं, इसलिए घट रही हैं कि पूर्व में उन्नाव हो, शाहजहांपुर हो, हाथरस हो, जिसमें सरकार पूरी मुस्तैदी के साथ पीडि़त के पक्ष में न होकर अंतिम समय तक आरोपियों को बचाने में लगी रही।
सरकार के आरोपियों के बचाव के चलते ही इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति के लिए अपराधियों का मनोबल बढ़ गया। इसी का दुष्परिणाम है कि अपराधियों में सरकार और पुलिस का खौफ पूरी तरह समाप्त हो चुका है। प्रवक्ता ने कहा कि रोजाना प्रदेश के किसी न किसी जनपद में बलात्कार और सामूहिक बलात्कार के बाद हत्याएं की जा रही हैं और सरकार करोड़ों रुपए विज्ञापन में खर्च करके मिशन शक्ति का ढोंग रच रही है।