देहरादून। इलेक्ट्रॉनिक सहित अन्य सामान के गोदाम में बुधवार सुबह आग लग गई। घटना हरिद्वार रोड स्थित मियांवाला चौक की है। आग पर काबू पाने के लिए पांच दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। गनीमत ये रही कि, गोदाम में बने ऑफिस से आग गोदाम में रखे सामान तक नहीं पहुंची।
अग्निशमन विभाग को बुधवार सुबह सूचना मिली कि मियांवाला चौक स्थित एक गोदाम में आग लगी है। मौके के लिए फायर टेंडर रवाना किए गए। मौके पर देखा कि, एनसीआर कॉरपोरेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम में बने ऑफिस में आग लगी हुई थी। मौके पर पहुंचे दो फायर टेंडर ने आग पर काबू पाना शुरू किया। इसके बाद तीन और फायर टेंडर मौके पर बुलाए गए। बताया कि, जिस समय आग लगी उस समय गोदाम में कंपनी के तीन से चार कर्मचारी मौजूद थे। आग लगने पर उन्होंने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। असफल रहे और आग बढ़ती चली गई। मौके पर पहुंची अग्निशमन दल की टीम ने लगातार प्रयास करते हुए करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया। गोदाम में बने ऑफिस में आग लगी थी। आग ज्यादा भड़कने पर गोदाम को भी नुकसान हो सकता था।