भारतीय महिला क्रिकेट की सुपरस्टार खिलाड़ी मिताली राज (Mithali Raj) ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों को आखिर अलविदा कह दिया। मिताली महज 16 साल की उम्र में आयरलैंड के खिलाफ 1999 में शतक लगाकर चर्चा में आई थी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करने वाली मिताली का सफर 23 साल तक चला।इतने लंबे समय तक महिला वनडे टीम में दूसरी कोई क्रिकेटर नहीं खेली। उनकी अगवाई में 2017 का विश्व कप था,जिसके फाइनल में पहुंचने के बाद देश में महिला क्रिकेट की सूरत बदल गई थी ।
महिला क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स में उनके बराबर 10868 रन किसी अन्य महिला क्रिकेटर ने नहीं बनाए है। उन्होंने दुनिया में सर्वाधिक 232 वनडे खेले जिसमें सबसे ज्यादा 7805 रन बनाए। सबसे ज्यादा 89 मैच जीत कर दुनिया की सबसे सफल कप्तान बनी, उन्होंने अपनी कप्तानी में सन 2005 और 2017 के विश्व कप में भारतीय क्रिकेट महिला टीम को फाइनल में पहुंचाया।