हरिद्वार, आजखबर। गायत्री त्रिवेणी प्रयाग पीठ की पीठाधीश्वर आद्य जगतगुरु शंकराचार्य त्रिकाल भवंता सरस्वती महाराज ने आगामी महाकुंभ में महिला संतो के लिए भी पुरुष संतों की तरह शाही स्नान और अन्य सुविधाएं देने की मांग की है। शंकराचार्य ने सोमवार को अपन मेला अधिकारी हरवीर सिंह से मुलाकात की और महिला संतों की तरफ से मांगपत्र सौंपा। शंकराचार्य त्रिकाल भवंता सरस्वती महाराज ने कहा कि प्रयागराज में संपन्न कुंभ की तर्ज पर महिला संतों के परी अखाड़े को शाही स्नान और मेला प्रशासन एवं सरकार की ओर से मुहैया कराने जाने वाली सुविधाएं दी जाए। महिला सशक्तिकरण का दौर है। पुरुषों की तरह महिलाओं के अखाड़े को भी सुविधाएं और शाही स्नान करने का अलग समय दिया जाए। शंकराचार्य ने कहा कि प्रयागराज कुंभ में पड़ी अखाड़े को शाही स्नान का समय और सुविधाएं दी गई थी। शंकराचार्य ने कहा कि महाकुंभ में महिला साध्वी, महंत, श्रीमहंत और महामंडलेश्वर स्नान करने आएंगे।