मॉस्को । ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से अपने नागरिकों समेत 26 लोगों की पहली खेप सुरक्षित निकाल ली है। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अफगानिस्तान से ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों समेत 26 लोगों को निकाला गया है। उन्होंने बताया कि काबुल से ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को लेकर रवाना हुआ पहला विमान संयुक्त अरब अमीरात के एक सैन्य अड्डे पर उतर चुका है।
मॉरिसन ने कहा, विमान में 26 लोग सवार थे। इनमें ऑस्ट्रेलियाई नागरिक, ऑस्ट्रेलिया का वीजा वाले अफगान नागरिक और अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय एजेंसी में काम कर रहे एक विदेशी अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया अंतरराष्ट्रीय संगठनों और अन्य देशों के साथ सहयोग कर रहा है ताकि सभी देशों की काबुल से आने या जाने वाले सभी उड़ानों का अधिकतम उपयोग किया जा सके।
ऑस्ट्रेलियाई प्रसारक एबीसी ने पहले बताया था कि कैनबरा ने काबुल से लगभग 600 लोगों को निकालने की योजना बनायी है, जिनमें 100 ऑस्ट्रेलियाई नागरिक और उनके इतने ही रिश्तेदार तथा 300 से 400 अफगानी नागरिक शामिल हैं। गत रविवार को तालिबान ने अफगानिस्तान पर पूरी तरह कब्जा कर लिया, जिसके बाद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने इस्तीफे की घोषणा की ओर देश छोड़ दिया। श्री गनी ने कहा कि उन्होंने हिंसा को रोकने के लिए यह निर्णय लिया क्योंकि आतंकवादी राजधानी काबुल पर हमला करने के लिए तैयार थे। तालिबान के कब्जे के बाद कई लोग आतंकवादियों से प्रतिशोध के डर से देश छोड़कर भागने की कोशिश कर रहे हैं।