बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज का उनके चाहने वाले पिछले काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अब दर्शकों का इंतजार पूरा हो चुका है फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान रोहित शेट्टी ने बीते दिनों ही किया था। जिसमें रोहित शेट्टी ने बताया था कि, फिल्म सूर्यवंशी इसी साल 30 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म की रिलीज के साथ ही अभिनेता के चाहने वालों की खुशी का ठिकाना ही नहीं है। अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी को देखने के लिए उनके चाहने वाले काफी उत्साहित है।
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म सूर्यवंशी में मुख्य किरदार के रूप में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ नजर आने वाले हैं। लेकिन फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह का भी कैमियो रोल होने वाला है। जिसकी वजह से इन तीनों सुपरस्टार को एक साथ देखना उनके चाहने वालों के लिए एक बड़ा ही दिलचस्प मौका है। फिल्म इसी 30 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।
लेकिन फिल्म के गलियारे में जैसे ही इसकी रिलीज डेट का ऐलान किया गया वैसे एक बात तेज हो गई है। जिसमें ये कहा जा रहा है कि अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम भी इसी 28 मई को रिलीज होने वाली है। मतलब अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी और बेल बॉटम की रिलीज में 1 महीने का अंतर है। तो ऐसे में क्या फिल्म बेल बॉटम की रिलीज डेट में बदलाव किया जाएगा। बता दें कि अक्षय कुमार की फिल्म 28 मई को रिलीज होने वाली है। जैकी भगनानी ने खुद फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया था।
अक्षय कुमार की हर साल 3 से 4 फिल्में रिलीज होती है। जिनमे अभिनेता करीब तीन महीने का अंतर रखते है। अभिनेता नहीं चाहते है कि दर्शक एक महीने बाद उनकी दूसरी फिल्म देखकर बोर हो जाए। जिसकी वजह से वो दो फिल्मों के बीच तीन महीने का अंतर रखते हैं।
हालांकि अब यहां पर आगे क्या होता है इसके बारे में आने वाले समय में पता चल जाएगा। बेल बॉटम और सूर्यवंशी के अलावा अक्षय कुमार आने वाले दिनों में कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। जिसमें उनकी फिल्म अतरंगी रे, पृथ्वीराज, बच्चन पांडे, रामसेतु जैसी फिल्में शामिल हैं जिनकी शूटिंग अभिनेता पिछले काफी समय से कर रहे हैं।
००