देहरादून। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे के अंदर 580 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, 15 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 85 हजार पार हो गया है। वहीं, 6067 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को 18579 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, आज देहरादून में सबसे ज्यादा 156 और नैनीताल में 127 संक्रमित मिले हैं। साथ ही अल्मोड़ा में 17 बागेश्वर में 19 चमोली में 20 चंपावत में 22 हरिद्वार में 52 पौड़ी गढ़वाल में 20 पिथौरागढ़ में 73 रुद्रप्रयाग में नौ टिहरी गढ़वाल में 13 उधम सिंह नगर में 32 तथा उत्तरकाशी में 20 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
प्रदेश में अब तक 1399 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज 547 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिला कर 76770 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण की दर 5.37 प्रतिशत और रिकवरी दर 90.03 प्रतिशत है। पौड़ी में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में भर्ती किया गया है।