देहरादून। हरिद्वार बाईपास रोड स्थित सोचैंपियनशिप शल बलूनी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं का नेशनल तीरंदाजी चौंपियनशिप के लिए चयन हुआ है। इन्होंने विकासनगर में आयोजित द्वितीय राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया था।
स्कूल के प्रबंधक विपिन बलूनी ने बताया कि ये खिलाड़ी नवंबर में गोवा में होने वाली जूनियर राष्ट्रीय तिरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि तीरदाजी 40 मीटर जूनियर बालक वर्ग में सत्यम वर्मा ने गोल्ड, आदर्श नेगी में सिल्वर, चौतन्य ने रजत पदक हासिल किया। बालिका वर्ग में अनुष्का बिजल्वाण ने गोल्ड तथा दिव्यांशी काला ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया। सोमवार को इनका स्कूल में भव्य स्वागत हुआ। इस अवसर पर स्कूल के कोच प्रतिभा धामी एवं प्रिंसिपल पंकज नौटियाल ने सभी पदक विजेताओं के साथ नेशनल प्रतियोगिता में चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी। विपिन बलूनी ने कहा की तीरंदाजी की सुविधा देकर बच्चों को पूरा सहयोग करते हैं,इसी कारण स्कूल के बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अच्छा प्रदर्शन कर पा रहे हैं।