सोल । दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमितों की संख्या पिछले 24 घंटे में 91 बढक़र 9332 हो गयी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के रोग नियंत्रण और रोकथाम (केसीडीसी) ने शुक्रवार को बताया कि इस दौरान मृतकों की संख्या 131 से बढक़र 139 हो गयी।
कोरोना के नये मामलों में से सर्वाधिक 34 डायेगु शहर में, राजधानी सोल में 12, ग्योंग्गी प्रांत में 11 अन्य और नॉर्थ गिओन्गसांग प्रांत में नौ हैं। देश में 384 और लोगों का उपचार हो गया है और इस संक्रमण से स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढक़र 4528 हो गयी।
देश में 352000 से अधिक लोगों का टेस्ट किया गया है और 15219 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को कोविड-19 को महामारी घोषित कर दिया है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनिया भर में इससे 531000 से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 24000 से अधिक की मौत हो गयी है।