रूद्रपुर। जिलाधिकारी युगल किशोर पन्त की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ऊधम सिंह नगर की सलाहकार समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में उन्होेंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनपद के समस्त विद्यालयों तथा कॉलेज की शिक्षा प्रणाली एवं संसाधनों की समीक्षा करें, ताकि आवश्यकतानुसार उनमें सुधार लाया जा सके। उन्होने कहा कि छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों का सर्वे भी करना सुनिश्चित करें जिससे उन कोविड काल लगभग 2 वर्ष के पश्चात उनके शिक्षा एवं व्यवहार की समीक्षा की जा सके। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसी योजना बनायें जिससे कोविड काल में शिक्षण संस्थान बन्द होने के कारण जो अध्यापक शिक्षा प्रणाली में परिवर्तन हो गया है उसमें सुधार लाया जा सके।