अयोध्या। जिलाधिकारी अनुज झा व एसएसपी आशीष तिवारी ने जनपद में लॉकडाउन का जायजा लिया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने चैक, फतेहगंज, नाका डाभासेमर, मसौधा समेत कई अन्य बाजारों का भी भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान दोनों अधिकारियों ने ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मचारियों को हिदायत दी की लॉकडाउन का पालन जरूर होना चाहिए। जिलाधिकारी अनुज झा ने कहा कि कल ऐसी शिकायत आई थी कि लोग लॉकडाउन में घरों से निकल रहे हैं। उन्होंने बताया कि निर्धारित समय से पहले ही दुकानें खुल जा रही थी इसके अलावा ऐसी भी दुकानें खुल रही थी जिन्हें अनुमति नहीं दी गई थी जिसके चलते दुकानों पर भीड़ बढ़ जा रही थी। इसके लिए आज बहुत सख्ती की गई है और पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन करवाया जा रहा है। डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि दुकानें निर्धारित समय पर ही खुलेगी और निर्धारित समय पर ही बंद होगी। उन्होंने कहा कि किराना स्टोर मेडिकल स्टोर सभी लोग अपनी दुकानों के सामने होम डिलीवरी का नंबर डिस्प्ले करें और फोन आने पर दवा हो या राशन उसकी होम डिलीवरी करवाएं। इसके साथ ही डीएम ने कहा कि जो ज्यादा दवा हो या ज्यादा राशन हो उसी की होम डिलीवरी करवाएं अगर इक्का-दुक्का सामान लेना हो तभी अपने घरों से निकलकर दुकान पर जाएं। जानकारी देते हुए डीएम ने बताया कि रिटेल की दुकान 10:00 बजे से 2:00 बजे तक थोक की दुकान 2:00 बजे से 6 बजे तक ही खुलेगी।अपील करते हुए जिलाधिकारी अनुज झा ने कहा कि सभी जनपदवासी लाक डाउन की व्यवस्था का पालन करें। यह समाज के लोगों के लिए ही किया जा रहा है उनकी सुरक्षा बेहद जरूरी है और इसमें वह खुद सहयोग करें ताकि सरकार और जिला प्रशासन लाक डाउन का पालन करवा सके।