श्रीनगर। गढ़वाल परिक्षेत्र की डीआईजी नीरू गर्ग श्रीनगर के दौरें पर पहुंची। इस दौरान उन्होने महिला थाना, क्षेत्राधिकारी कार्यालय और अग्निशमन कार्यालय का निरीक्षण भी किया। डीआईजी नीरू गर्ग ने महिला थाना में श्रीनगर के व्यापारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना।
साथ ही उन्हें आश्वस्त किया कि शहर की आम जनता को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि श्रीनगर पुलिस हर तरीके से जनता की मदद के लिए तत्पर रहेगी। कहा कि गढ़वाल क्षेत्र के ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने सहित नशाखोरी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस कार्य करेगी। वार्ता में आमजन ने डीआईजी नीरू गर्ग के सामने अपनी समस्याओं को रखा। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र में स्मैक के चलते नई पीढ़ी बर्बाद हो रही है।
इस पर पुलिस को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही कहा कि श्रीनगर चार धाम यात्रा का मुख्य पड़ाव है, जिसके चलते यहां जाम की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ता हंै। पार्किंग की भी उचित व्यवस्था नहीं है। डीआईजी ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पुलिस स्मैक तस्करी पर प्रभावी लगाम लगाएगी। उन्होंने कहा कि शहर में जाम की समस्या को देखते हुए जाम को लेकर भी ट्रैफिक प्लान बनाया जायेगा। डीआईजी नीरू गर्ग ने पुलिस कर्मियों और अधिकारियों से आम जनता के साथ व्यवहार ठीक रखने और कोतवाली एंव चैकियों में अपनी शिकायत को लेकर आने वाले हर फरियादी की शिकायत मौके पर दर्ज कर निस्तारण करने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी, सीओं एसडी नौटियाल, कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई रणवीर रमोला सहित आदि मौजूद थे।