नई दिल्ली । भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज कब होगी इसका भले अभी तक किसी को कुछ पता नहीं है लेकिन पाकिस्तान के पूर्व खिलाडिय़ों ने इसके लिए माहौल बनाना तैयार कर दिया है। अब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर सकलेन मुश्ताक भी चाहते हैं कि दोनों देशों को अपनी क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता जारी रखनी चाहिए। मुश्ताक के मुताबिक, दोनों देशों के बीच में खेली जाने वाली सीरीज एशेज से भी बहुत बड़ी सीरीज है।
सकलेन मुश्ताक ने कहा कि दोनों देश अगर यह सीरीज खेलते हैं तो यह दोनों के लिए विन-विन वाली स्थिति है। इसमें खेल और वित्तीय लिहाज से भी दोनों बोर्ड को लाभ होगा और इसके दोनों देशों के आपसी संबंध भी सुधारने में मदद मिल सकती है। इन दिनों सबसे पहले पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने यह प्रस्ताव रखा था कि भारत-पाकिस्तान को कोविड- 19 के खिलाफ फंड इक_ा करने के मकसद से एक वनडे सीरीज खेलनी चाहिए। भारत में इसे कहीं से भी कोई समर्थन नहीं मिला था और पूर्व कप्तान कपिल देव, सुनील गावसकर और मदद लाल ने इसे बकवास करार दिया।
लेकिन पाकिस्तान ने अख्तर की इस मांग को लगातार समर्थन मिला है। सबसे पहले शाहिद अफरीदी ने इस मांग को सही करार दिया था और अब इस पूर्व स्पिनर ने भी इसका समर्थन किया है।