देहरादून। आईएएस डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव को लगातार तीसरे साल मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार 2019-20 के लिए चुना गया है। इससे पूर्व डॉ. श्रीवास्तव को व्यक्तिगत श्रेणी में दो बार इस पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। डॉ. श्रीवास्तव वर्तमान में देहरादून के जिलाधिकारी के पद पर हैं। उनके अलावा सामूहिक श्रेणी में आईएएस अधिकारी राधिका झा और शैलेश बगौली को भी पुरस्कार के लिए चुना गया है। उनके अलावा तीन अन्य अधिकारियों को व्यक्तिगत श्रेणी में पुरस्कार के लिए चयन हुआ है। यह पुरस्कार गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर प्रदान किए जा सकते हैं।
बृहस्पतिवार को प्रभारी सचिव सामान्य प्रशासन डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने पुरस्कारों की घोषणा की और इस संबंध में आदेश जारी किया। विशेषज्ञ समिति की सिफारिश पर चयनित इन पुरस्कारों की व्यक्तिगत श्रेणी में उत्तररकाशी के प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार, पिथौरागढ़ पत्थरखानी राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य कौस्तुभ चंद्र जोशी और अल्मोड़ा राजस्व विभाग के कैंप कार्यालय में डिप्टी कलेक्टर मोनिका को मुख्यमंत्री उत्कृषटता एवं सुशासन पुरस्कार के लिए चुना गया।