देहरादून। प्रशासन द्वारा अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई किए जाने के बावजूद भी खनन माफिया खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस और तहसील प्रशासन को चकमा देकर खनन माफिया खनन को अंजाम दे रहे हैं।
वहीं, पुलिस और तहसील प्रशासन की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक हफ्ते के अंदर एक जेसीबी, दो डंपर और दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज किया है। उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चैहान ने बताया कि अवैध खनन की शिकायत मिलने पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि सोंग और सुसुआ नदी में अवैध खनन की शिकायत मिलने पर कार्रवाई अमल में लाई गई है और अवैध खनन में उपयोग किए जा रहे दो डंपर, एक जेसीबी मशीन ओर दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज किया गया है। कोतवाल सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि बीते रोज को भी अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की गई, जिसमें सुसुआ नदी से अवैध खनन करते हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को सीज किया है।