देहरादून: बीती रात 10: 09 बजे वीरपाल शर्मा पुत्र पंचू लाल शर्मा निवासी हरिपुर सेलाकुई द्वारा थानाध्यक्ष सेलाकुई प्रदीप सिंह रावत को कॉल करके बताया गया कि राहुल कुमार *( काल्पनिक नाम)*, जो कि निगम रोड हरिपुर खैरी सेलाकुई में रहता है, उसने अपने मोबाइल नंबर से मुझको कॉल करके रोते हुए बताया कि मैं सुसाइड करने जा रहा हूं, मेरे बीवी बच्चों का ख्याल रखना। इस पर थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा सूचना की गंभीरता को भांपते हुए वीरपाल शर्मा से तुरंत राहुल कुमार की फोटो, मोबाइल नम्बर व वाहन के बारे में जानकारी कर अपने व्हाट्सएप नंबर पर मंगाया और तुरंत राहुल कुमार के मोबाइल नंबर की लोकेशन एसओजी देहात के कानि0 जितेंद से ली तो लॉकेशन शिमला बायपास रोड आने पर तुरंत प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर रविन्द्र यादव व एसएसआई पटेल नगर उ0नि0 हर्ष अरोड़ा व चौकी इंचार्ज नया गांव उ0नि0 विवेक राठी को तुरंत राहुल कुमार से संबंधित सूचना से अवगत करते हुए उन्हें राहुल कुमार की फ़ोटो तथा स्कूटी जुपिटर लाल कलर की जूपिटर की जानकारी देकर राहुल कुमार की तलाश करवाने हेतु अवगत कराया गया, साथ ही थाना सेलाकुई से उ0नि0 अनित कुमार, कानि0 ब्रजेश ,कानि0 त्रेपन सिंह को राहुल कुमार की तलाश में रवाना किया गया। थोड़ी देर पश्चात पुनः राहुल कुमार के मोबाइल नंबर की लोकेशन लेने पर लोकेशन नया गांव के पास जंगल में आयी, जिस पर तुरंत नया गांव चौकी इंचार्ज उ0नि0 विवेक राठी को बताया गया तो उनके द्वारा पहले से रवाना शुदा टीम को अवगत करते हुए स्वयं भी लोकेशन के आधार पर राहुल कुमार को तलाश करने लगे। थानाध्यक्ष सेलाकुई द्वारा राहुल कुमार के मोबाइल नंबर पर संपर्क करना चाहा तो उनके दोनों मोबाइल नंबर नॉट रिचेबल आए, जिससे शंका उत्पन्न हुई कि शायद राहुल कुमार ने गलत कदम उठा लिया है।