श्रीनगर गढ़वाल। आम आदमी पार्टी के उत्तराखंड में सीएम के चेहरे बने कर्नल अजय कोठियाल ने श्रीनगर पहुंचने पर कहा कि भाजपा-कांग्रेस ने कभी प्रदेश के हित में नहीं सोचा। ये पार्टियां मात्र किस तरह से सत्ता में काबिज हो इस पर ही फोकस करतीं हैं। बोले, विधायक पांच साल तक एक पार्टी में रहकर चुनाव आते ही दूसरी पार्टी से टिकट मिल जाए इस जुगत में रहते हैं।
जिससे भाजपा-कांग्रेस का कोई विजन नहीं रहता है। कहा कि चार दिसम्बर को श्रीनगर में आप का रोड-शो कार्यक्रम होगा। कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि प्रदेश में जिन मुद्दों पर बात होनी चाहिए उन पर भाजपा-कांग्रेस कभी बात नहीं करती है। भाजपा-कांग्रेस जब सत्ता में रहती है तो उनके विधायक पांच साल बाद दोबारा सत्ता पाने के लिए भाजपा वाले कांग्रेस में जाने तथा कांग्रेस वाले भाजपा में जाने की गणित में लग जाते हैं। उन्होंने दोनों पार्टियों पर प्रदेश को बर्बाद करने का आरोप लगाया है।
कर्नल कोठियाल ने कहा कि भाजपा-कांग्रेस के विधायक व मंत्रियों से केदारनाथ निर्माण कार्य के दौरान काफी नजदीकियां रहीं। जिनको अच्छी बातें व तरकीबें बताई, किंतु मैंने देखा कुछ नहीं कर पा रहे हैं। कहा कि भाजपा आज टेंशन में है इसलिए कि उसे समझ नहीं आ पा रहा है कि तीन मुख्यमंत्री देकर जनता को किस तरह से समझाएं। इसी तरह से 15-20 दिसम्बर से उत्तराखंड की पूरी कांग्रेस दिल्ली पहुंच जायेगी। कांग्रेसियों को आपस में डर रहता है कि कौन उन्हें तोड़ दे उनका टिकट काट दे। किसकी सीडी निकालकर दबाव में डाल दे, इस बात को लेकर भाजपा-कांग्रेस में विस चुनाव में खलबली मचनी वाली है। दोनों पार्टियों को अब आम आदमी पार्टी उत्तराखंड से बाहर का रास्ता दिखाएगी।