प्रदर्शनकारियों पर बर्बर कार्रवाई के जिम्मेदार म्यांमार के अधिकारियों पर ईयू लगाएगा पाबंदी

प्रदर्शनकारियों पर बर्बर कार्रवाई के जिम्मेदार म्यांमार के अधिकारियों पर ईयू लगाएगा पाबंदी

प्रदर्शनकारियों पर बर्बर कार्रवाई के जिम्मेदार म्यांमार के अधिकारियों पर ईयू लगाएगा पाबंदी

प्रदर्शनकारियों पर बर्बर कार्रवाई के जिम्मेदार म्यांमार के अधिकारियों पर ईयू लगाएगा पाबंदी :

ब्रसेल्स । यूरोपीय संघ (ईयू) की विदेश नीति के प्रमुख जोसफ बॉरेल ने कहा कि म्यांमार में हुए सैन्य तख्तापलट तथा इसका विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर हिंसक बल प्रयोग में संलिप्तता के आरोपी म्यांमार के 11 अधिकारियों पर ईयू प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है। यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों की बैठक की अध्यक्षता करने से पहले बॉरेल ने कहा, ‘‘तख्तापलट और प्रदर्शनकारियों के दमन के जिम्मेदार 11 लोगों पर हम प्रतिबंध लगाने जा रहे हैं।

’’ म्यांमा की सेना जुंटा ने एक फरवरी को संसद के सत्र की शुरुआत से पहले तख्तापलट कर दिया था। सेना ने दावा किया था कि नवंबर में हुए चुनाव में धोखाधड़ी हुई थी। उक्त चुनाव में आंग सान सू ची पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की थी।

जीत की पुष्टि करने वाले चुनाव आयोग को भी जुंटा ने हटा दिया है। म्यांमा में पांच दशक के सैन्य शासन के बाद लोकतंत्र की दिशा में जो थोड़ी बहुत प्रगति हुई थी, तख्तापलट के कारण उसे बहुत बड़ा झटका लगा। तख्तापलट के विरोध में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं और जुंटा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बर्बर कार्रवाई कर रहा है। यहां के हालात की जानकारी बाहरी दुनिया तक न पहुंच सके, इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।

Exit mobile version