नक्सलियों ने डीआरजी जवान से भरी बस में किया विस्फोट, पांच जवान शहीद

नक्सलियों ने डीआरजी जवान से भरी बस में किया विस्फोट, पांच जवान शहीद

नक्सलियों ने डीआरजी जवान से भरी बस में किया विस्फोट, पांच जवान शहीद

नक्सलियों ने डीआरजी जवान से भरी बस में किया विस्फोट, पांच जवान शहीद :

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर कडेनार और कंहारगाव कैम्प के बीच कुहमेटा पुलिया को पार कर रही डीआरजी जवानों से भरी बस को मंगलवार की शाम नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट से उड़ा दिया है।

घटना में पांच जवान शहीद हुए है। वहीं कई जवान घायल हुए है। एसपी मोहित गर्ग ने घटना की पुष्टि किया है। नक्सली विस्फोट से बस के परखच्चे उड़ गए है। वहीं पुलिया पूरी क्षतिग्रस्त हो गया है। जवानों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया जा रहा है। रात आठ बजे तक घायलों को जिला अस्पताल लाया जा रहा है।

शहीद जवान में वाहन चालक करन देहारी निवासी अंतागढ़, प्रधान आरक्षक पवन मंडावी निवासी बहीगांव, आरक्षक सेवक सलाम निवासी कांकेर, प्रधान आरक्षक जयलाल उइके निवासी कसावही तथा विजय पटेल निवासी नारायणपुर शामिल शामिल है। गंभीर रूप से तीन घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से रायपुर रेफर किया गया है। बताते है कि शहीद जवान करन देहारी की 21 अप्रैल को शादी होने वाली थी। परिवार में शादी की तैयारी चल रही थी। घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि घायल जवानों के बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जाए। इस संबंध में उन्होंने पुलिस महानिदेशक को निर्देश जारी है। प्रदेश में अचानक हुए इस घटना से नक्सलियों के पुन: क्षेत्र में सक्रिय होने की संभावना बढ़ गई है। पुलिस प्रशासन व अद्र्धसैनिक बलों की एक आवश्यक बैठक रायपुर में जारी होने की सुचना मिल रही है।

Exit mobile version