देहरादून/रामनगर /जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में बने गर्जिया जोन में अधिकारियों की मनमानी का एक मामला प्रकाश में आया है, बिना एनटीसीए (National tiger conservation authority)की अनुमति के बिना संचालित करने पर गर्जिया जोन को बंद कर दिया गया है, आपको बता दें कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी जोन के बफर जोन में गर्जिया जोन का निर्माण किया गया था, इस मामले की जानकारी दो साल बाद पाक अधिकारियों को मिलने के बाद पार को तुरंत बंद करने की कार्रवाई की गई है, आपको बता दें पिछले कुछ समय से अधिकारियों के मनमानी ढंग से कालागढ़ में अवैध कटान और अवैध निर्माण को लेकर मामले प्रकाश में आ रहे थे जिस के बाद पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्कालीन डी एफ ओ किशन चंद्र मिशन समेत विभाग के कई बड़े अफसरों के खिलाफ जांच चल रही है