केंद्र व प्रदेश सरकार बंद हुए उद्योगों से है बेखबरः मोर्चा

केंद्र व प्रदेश सरकार बंद हुए उद्योगों से है बेखबरः मोर्चा

केंद्र व प्रदेश सरकार बंद हुए उद्योगों से है बेखबरः मोर्चा

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सरकार की अदूरदर्शिता एवं जनता की क्रय शक्ति में ह्रास होने के कारण प्रदेश में अब तक हजारों उद्योग बंद हो चुके हैं तथा हजारों उद्योग बंदी के कगार पर हैं।

नेगी ने हैरानी जताई कि प्रदेश सरकार बंद होने वाले उद्योगों से तो बेखबर थी ही, लेकिन केंद्र government भी इस मामले में आंखें बंद करके सोई हुई है। दुर्भाग्य की बात है कि जब government को बंद होने वाले उद्योगों के आंकड़ों तथा उनकी स्थिति का पता नहीं तो फिर  इन बंद हो होते उद्योगों की चिंता क्यों करेगी।

government इस मामले में मॉनिटरिंग क्यों नहीं कर पा रही है। नेगी ने चिंता जताते हुए कहा कि करोना महामारी के निपट जाने के पश्चात उद्योगों की स्थिति और दयनीय होगी, जिस पर सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए। मोर्चा ने government को आगाह किया कि अभी भी समय है कि बंद होते उद्योगों पर ध्यान दे एवं जनता की क्रय शक्ति बढ़ाने की दिशा में कार्य करें। पत्रकार वार्ता में संदीप ध्यानी व सुशील भारद्वाज उपस्थित रहे।

Exit mobile version