प्रदेश में कुछ का साथ कुछ का विकास के एजेंडे पर काम करती थीं पिछली सरकारें: केशव प्रसाद

प्रदेश में कुछ का साथ कुछ का विकास के एजेंडे पर काम करती थीं पिछली सरकारें: केशव प्रसाद

प्रदेश में कुछ का साथ कुछ का विकास के एजेंडे पर काम करती थीं पिछली सरकारें: केशव प्रसाद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य में सरकार का रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच में पहुंचे के क्रम में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को लखनऊ के चौक के साथ डालीगंज क्षेत्र का दौरा किया। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस दौरान कहा कि आप लोगों ने योगी आदित्यनाथ सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल को देखा है और आप लोगों को कार्य भी धरातल पर दिख रहा होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पिछली सरकारों (सपा व बसपा) के कार्यकाल में तो काम सिर्फ कागजों पर होता था और लोग परेशान रहते थे। अब तो काम धरातल पर दिख रहा है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में तो प्रदेश सरकार के काम में भ्रष्टाचारी, कमीशनखोर, गुंडे व माफिया दखल नहीं दे रहे हैं। इसी कारण काम भी धरातल पर दिख रहा है। हम सबका साथ और सबका विश्वास वाले मिशन पर काम करते हैं, वहीं पिछली सरकारें कुछ का साथ कुछ का विकास के एजेंडे पर काम करती थीं। डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जो काम चार वर्ष में कर दिखाया वह पिछली (सपा की दो और बसपा की एक) तीन सरकार नहीं कर पाईं।

अखिलेश यादव सरकार पर खासे हमलावर रहे डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि अब लाठी और साइकिल प्रदेश में नहीं चलने वाली। जनता जान चुकी है। कहां विकास है और कहां कमीशन बाजी और गुंडे-माफियायों की भीड़। अखिलेश और प्रियंका को बताया टिवटर नेता: केशव प्रसाद मौर्य ने चुटकी लेते हुए कहा कि देश में दो ऐसे नेता हैं जिनका धरातल और जनता से नाता कम है। यह तो सिर्फ ट्विटर पर किसानों की बात करते हैं। इसके विपरीत सरकार काम करती है।

उन्होंने कहा कि सरकार तो सीधा किसानों के खातों में पैसा ट्रांसफर करती है। इसके साथ ही उन्होंने प्रियंका गांधी तथा अखिलेश यादव को नया नाम भी दे दिया। उन्होंने कहा कि प्रियंका का नाम प्रियंका ट्विटर वाड्रा और अखिलेश का नाम अखिलेश ट्विटर यादव है।

Exit mobile version