कनाडा में इंटरनेशनल drug racket का भंडाफोड़, 25 पंजाबी गिरफ्तार
टोरंटो । कनाडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां इंटरनेशनल drug racket का भंडाफोड़ हुआ है और इस रैकेट में संलिप्त 31 लोग पकड़े गए हैं जिनमें से 25 पंजाबी हैं। जांच दौरान आरोपियों के कब्जे से 10 किलोग्राम कोकीन, 8 किलोग्राम केटामाइन, 3 किलोग्राम हेरोइन और 2.5 किलोग्राम अफीम सहित लगभग 2.3 मिलियन डॉलर मूल्य की ड्रग्स जब्त की गई। पुलिस ने कनाडाई मुद्रा में 48 फायरआम्र्म और 730,000 डॉलर भी जब्त किए। सूत्रों के मुताबिक जिन लोगों को पकड़ा गए उनमें से कुछ का संबंध म्यूजिक इंडस्ट्री से भी है।
ये drug racket करीब 25 मिलियन डालर का है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम पुरुषोत्तम मल्ही, रूपिंदर ढिल्लों, सनवीर सिंह, हरीपाल नागर, प्रितपाल सिंह, हरकीरण सिंह, लखप्रीत बराड़, बलविंदर धालीवाल, सुखमनप्रीत सिंह, खुशल भिंदर, प्रभजीत मुंडियां, वंश अरोड़ा, सिमरनजीत नारंग, गगनप्रीत गिल, सुखजीत धालीवाल, हरजोत सिंह, सुखजीत धुग्गा, गुरबिंदर सूच आदि शामिल हैं। बताया जाता है कि ये ड्रग्स अमेरिका व कनाडा में भी सप्लाई होती थी।