लोकतंत्र को बचाना समाजवादी पार्टी की जिम्मेदारी – अखिलेश :
बाराबंकी। पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि आज देश व प्रदेश का लोकतंत्र खतरे में है उसे बचाना समाजवादी पार्टी की जिम्मेदारी है किसान चार महीने से अधिक समय से आंदोलन कर रहा है किंतु सरकार किसानों का हित नहीं चाहती है हमारी सरकार बनने पर कृषि कानूनों को लागू नहीं किया जाएगा ।
पूर्व मुख्यमंत्री श्री यादव शनिवार को मोहनलाल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा की श्रद्धांजलि सभा में बोल रहे थे । प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना का भय दिखाकर लोगों को मतदान से वंचित करना चाहती है जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग परेशान व भयभीत है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बेनी प्रसाद वर्मा ने समाजवादी आंदोलन को बढ़ाया उसी प्रकार हम राकेश के साथ मिलकर इस आंदोलन को और गति देने का काम करेंगे इससे पूर्व उन्होंने स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
इतना ही नहीं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने स्वर्गीय बाबूजी की प्रतिमा का अनावरण भी किया । अपराहन एक बजे सभा स्थल पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री का पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से स्वागत भी किया । इस मौके पर पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पार्टी समर्थक मौजूद रहे ।