हरिद्वार। लॉक डाउन के कारण जनता घरों में कैद है तो गजराज मस्त सड़को पर घूम रहे है। बीती रात गजराज रात्रि लगभग 1.45 बजे भगत सिंह चौक स्थित रेलवे ट्रैक पर दिखाई दिया। वह तो ठीक रहा कि आजकल लॉक डाउन के ट्रेने भी बंद है वर्ना बड़ा हादसा था। सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम ने गजराज को राजाजी पार्क के टिबड़ी गेट से किस प्रकार जंगल में भेजने में कामयाब हुए थे ही कि सुबह तीन बजे फिर हाथी के आने की सूचना हरकी पौड़ी क्षेत्र में मिली। लोगों ने इसकी सुचना पोलिस और वन विभाग को दी।
बताया जा रहा है कि हाथी मनसा देवी ,ब्रह्मपुरी होते हुए कुशाघाट होते हुए वापस रेलवे ट्रैक के रास्ते जंगल में चला गया। दोनों ही घटना का वीडिओ सुबह से ही सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। इस सम्बन्ध में डीएफओ अकास वर्मा कहना है कि गत वर्ष जब हाथियों की आमद रिहायसी इलाको में बड़ी थी उसके बाद जहा से हाथियों की आमद हो रही थी वहा सोलर फैंसिंग लगाने के कारण हाथियों की आमद कुछ काम हुई थी ,पर एक तो लॉक डाउन कारण गली मोहल्लो में सुनसानहै और मौसमपरिवर्तन के कारण उनकी आमद हुई है। साथ ही उन्होंने चिंता भी जताई की यदि इन्हे यही नहीं रोका गया तो आने वाले समय में यह चिंता का विषय भी बन सकते है। जबकि राजा जी टाइगर रिर्जव पार्क के निदेशक पी के पात्रो का कहना है कि इस घटना की जानकारी उनको मिली है। पेट्रोलिंग टीम बना कर पेट्रोलिंग के कहा गया है। उनका कहना है मौसम परिवर्तन के कारण टिबड़ी एरिया से आमद हुई है। इस लिए लोगो को भी सगज रहने की जरुरत है।