नई दिल्ली । भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेल रहा है। इस मैच में भारत की तरफ से दो युवा खिलाडिय़ों शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला। सिराज के लिए यह मैच काफ स्पेशल है क्योंकि वो पिछले महीने अपने दिवंगत पिता का अंतिम संस्कार नहीं कर पाए थे क्योंकि वह नेशनल टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में थे।
भारत की तरफ से सफेद जर्सी में खेलने के बाद शनिवार को उनके परिवार ने कहा कि तेज गेंदबाज ने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करके उन्हें गौरवान्वित कर दिया है। बता दें कि भारतीय टीम नवंबर में ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी और इसके एक हफ्ते बाद 20 नवंबर को 26 साल के सिराज के पिता मोहम्मद गौस का हैदराबाद में निधन हो गया लेकिन कोविड-19 पाबंदियों के कारण वह घर नहीं लौट सके। उनके भाई इस्माइल ने कहा कि उनके पिता का सपना था कि सिराज टेस्ट मैचों में देश के लिए खेले और आखिरकार एमसीजी में शनिवार को उनका सपना पूरा हो गया।
वह हमेशा उसे (सिराज को) नीली और सफेद जर्सी में देश का प्रतिनिधित्व करते हुए देखना चाहते थे इसलिए आज हमारा सपना पूरा हो गया। सिराज देश के लिए एक वनडे और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। सिराज ने इस मैच की पहली पारी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 15 ओवरों में 40 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मार्नस लाबुशेन और ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन का विकेट शामिल है।