बाजपुर। प्रदेश के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने आज बाजपुर में 261.49 लाख की लागत से नवनिर्मित बस स्टेशन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद करते हुये बधाई दी। उन्होने कहा कि हम सभी को कन्धे से कन्धा मिलाकर चलना होगा तभी क्षेत्र का विकास होगा। उन्होने कहा कि आज बाजपुर में विद्युत व्यवस्था, सडक, स्कूल, पेयजल, स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार द्वारा क्षेत्र में चहुमुखी विकास किया गया है, यह विकास आगे भी निरंतर जारी रहेगा इसके लिये आप सभी का साथ चाहिये। उन्होने कहा बाजपुर क्षेत्र में 03 विद्युत सबस्टेशनों का निर्माण किया है, जिससे आज क्षेत्र में लो बोल्टेज की समस्या से निजात मिली है। उन्होने कहा कि पाॅलीटेक्निक के क्षेत्र में सरकार द्वारा सरहनीय काम किया गया है।
उन्होने कहा कि जो विकास कार्य कोविड-19 से प्रभावितध्रूके हुये है उनको भी प्राथमिकता आधार पर पूर्ण किया जायेगा। उन्होने कहा कि कुछ लोग विकास की गति को कमजोर करना चाहते है यदि आपका साथ मिला तो आने वाले समय में बाजपुर क्षेत्र को एक अलग पहचान मिलेगी। उन्होने कहा जो वर्षो से लोगों का सपना था वह सपना आज पुरा हुआ है। उन्होने कहा कि बस अड्डे को आने वाले समय में डिप्पो में परिर्वतन किया जायेगा, जिससे यहा के लोगों को लिये अन्य प्रान्तों में जाने-आने के लिये एक अच्छी सुविधा मिलेगी, मेरा यह सपना ही नही बल्कि संकल्प भी है।
उन्होने कहा कि मुझे जाति, धर्म की राजनीति से उपर उठ कर काम करना है मै प्रदेश के सभी लोगों का मंत्री हूं इस भावना से जब तक आपका साथ मिलेगा कार्य करता रहुंगा। उन्होने कहा कि सरकार की मंशा है कि गरीब, मजदूर, असाय लोगों को विकास की मुख्यधारा से जोडना है। उन्होने कहा कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री ने प्रत्येक घर में स्वच्छ पानी देने का संकल्प लिया है उसी तर्ज पर प्रदेश सरकार द्वारा भी प्रत्येक घर में पानी का कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है जिसके तहत कार्य भी प्रारम्भ कर दिया गया है।