नई दिल्ली । वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाल मचाने को तैयार हैं। क्रिस गेल की तकरीबन 2 साल बाद वेस्टइंडीज टीम में वापसी हुई है। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ होने वाले तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया है।
गेल ने वेस्टइंडीज की तरफ से अपना आखिरी मुकाबला अगस्त 2019 में खेला था। भारत के खिलाफ 14 अगस्त 2019 को खेले गए इस मुकाबले में क्रिस गेल ने 41 गेंदों में 72 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 240 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने 32.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया था। इस मैच में विराट कोहली ने 114 रन बनाए थे।
वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच टी20 मुकाबले 3 से 7 मार्च के बीच खेले जाएंगे। गेल के अलावा तेज गेंदबाज फिडेल एडवर्ड्स की भी वेस्टइंडीज टीम में वापसी हुई है। एडवर्ड्स को 9 साल बाद टीम में जगह दी गई है। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2012 में खेला था। वहीं, आंद्रे रसेल, सुनील नायारण, शिमरोन हेटमायर जैसे खिलाडिय़ों को जगह नहीं मिली है। रसेल कोरोना से उबर रहे हैं, जबकि कुछ खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर सके।
इस प्रकार है वेस्टइंडीज टीम
कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, फैबियन एलन, ड्वेन ब्रावो, फिडेल एडवर्ड्स, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, जेसन होल्डर, अकील होसेन, एविन लुईस, ओबेड मैकॉय, रॉवमैन पॉवेल, सिमंस और केविन सिंक्लेयर।