देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर में पांच कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है। वहीं, 530 नए संक्रमित मिले हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 73527 हो गई है। इसमें ठीक होने वालों की संख्या 66855 है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को 12492 सैंपलों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैदानी जिलों के साथ पर्वतीय जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। देहरादून जिले में सबसे अधिक 168 लोग संक्रमित पाए गए।
नैनीताल में 69, चंपावत में 45, हरिद्वार में 43, पौड़ी में 40, चमोली में 38, ऊधमसिंह नगर में 33, पिथौरागढ़ में 25, अल्मोड़ा में 22, रुद्र्रप्रयाग में 20, टिहरी में 11, उत्तरकाशी व बागेश्वर जिले में आठ-आठ संक्रमित मरीज मिले हैं।प्रदेश में तीन दिनों में 27 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। दो दिन से मृतकों की संख्या 10 से अधिक थी।
पांच मरीजों ने दम तोड़ा है। इसमें एचएनबी बेस हॉस्पिटल श्रीनगर में एक, एम्स ऋषिकेश में एक, मैक्स हॉस्पिटल में एक, जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में एक और जिला अस्पताल चंपावत में एक कोरोना मरीज की इलाज के दौरान मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा 1201 पहुंच गया है। वहीं, 391 मरीजों को ठीक होेने के बाद घर भेजा गया है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। नवंबर में अब तक 10 हजार से अधिक ज्यादा संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 173 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। सक्रिय मरीजों की संख्या में भी 800 की बढ़ोतरी हुई है। त्योहारी सीजन के बाद ठंड बढ़ने के कारण कोरोना वायरस की रफ्तार बढ़ने का खतरा बना हुआ है।
नवंबर में ही अब तक 10669 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं। 31 अक्तूबर को प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 62328 थी। जो बढ़ कर 73 हजार पार कर गई है। वहीं, सक्रिय मरीज भी 3883 से बढ़ कर 4682 पहुंच गई है। कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए सरकार ने 38 डेडिकेट कोविड अस्पताल और 420 कोविड केयर सेंटर बनाए हैं। इनमें कोरोना मरीजों के इलाज के लिए लगभग 25 हजार से अधिक आइसोलेशन बेड की व्यवस्था है।