लंदन ,04 सितंबर । ओली पोप (81) और क्रिस वोक्स (50) की शानदार अर्धशतकीय पारी की मदद से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ यहां द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 290 रन बनाकर 99 रनों की बढ़त हासिल की। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में बिना विकेट खोए 43 रन बनाए हैं और वह अभी इंग्लैंड से 56 रन पीछे चल रहा है। स्टंप्स तक लोकेश राहुल 41 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 22 रन और रोहित शर्मा 56 गेंदों पर दो चौकों के सहारे 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड को पहली पारी में ऑलआउट करने के बाद उतरी भारतीय टीम ने अच्छी शुरूआत की और दिन का खेल खत्म होने तक उसकी सलामी जोड़ी टिकी रही जबकि इंग्लैंड के गेंदबाज खाली हाथ रहे।
इसके बाद मलान भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और उन्हें भी उमेश ने अपना शिकार बनाया। मलान ने 67 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 31 रन बनाए। मलान के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए जॉनी बेयरस्टो ने 37 रनो की पारी खेली और इंग्लैंड के स्कोर को पोप के साथ मिलकर लगातार आगे बढ़ाते रहे। हालांकि, बेयरस्टो को मोहम्मद सिराज ने आउट कर मेजबान टीम को छठा छटका दिया।
चायकाल से ठीक पहले भारतीय टीम को मोईन अली के रुप में एक और सफलता हाथ लगी। मोइन अली ने 35 रन बनाए। इसके बाद भारत ने शतक की ओर बढ़ रहे पोप को आउट कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया। पोप ने 159 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 81 रन बनाए
भारत की तरफ से उमेश ने तीन विकेट लिए जबकि जसप्रीत बुमराह और जडेजा को दो-दो विकेट मिला। इनके अलावा शार्दुल ठाकुर और सिराज को एक-एक विकेट मिला।