नैनीताल, । जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि नोडल अधिकारियों एंव विभागीय अधिकारियों के स्थलीय निरीक्षण करने पर आपदा सेे क्षतिग्रस्त योजनाओ की संख्या नियमित घट-बढ रही है। उन्होने बताया कि लोनिवि के जनपद में 123 सडकंे बाधित हुई थी सोमवार को विभाग द्वारा 08 सड़के अस्थाई रूप से खोल दी गई है अब तक कुल 111 सड़के सुचारू कर दी गई है इसी तरह पीएमजीएसवाई की आपदा से जनपद में कुल 60 सड़के बंद हुई ।
सोमवार को 07 सड़क सुचारू की गई, अब तक 52 सड़के से खोल दी गई है। पेयजल विभाग की 319 योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई थी सोमवार को उनके द्वारा 48 योजनाएं अस्थाई रूप सुचारू की गई, अब तक कुल 215 योजनाएं सुचारू कर दी गई है। इसी तरह विद्युत विभाग की आपदा दौरान 600 गॉव की विद्युत आपूर्ति बाधित हुई थी। सोमवार को सभी गांवो में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है। सिचंाई महकमें की आपदा दौरान 441 नहरें, गूले क्षतिग्रस्त हुई। जिसमें सोमवार को 07 नहर, गूल अस्थाई रूप से सुचारू की गई है।
इस तरह कुल अब तक 87 नहरे सुचारू कर दी गई है। चिकित्सा विभाग द्वारा अब तक 42 शिविरो का आयोजन किया गया। जिनमें 5270 व्यक्तियो का परीक्षण कर दवायें वितरित की गई। पूर्ति विभाग द्वारा राशन किट भी वितरित किये गये। जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने बताया कि आपदा से सम्बन्धित किसी प्रकार की शिकायत, सूचना, जनकारी हेतु जिला आपदा परिचालन केन्द्र नैनीताल दूरभाष न0 05942-231178, 231179, 231181 (टोल फ्री न0 1077) पर सम्पर्क सकते है।