तेहरान । ईरान ने अपनी जेलों से 85,000 कैदियों को फिलहाल रिहा कर दिया है। देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 853 पहुंच चुकी है और अब तक 14,991 लोग इसकी चपेट में हैं। अधिकारियों का कहना है कि जेल में भी वायरस को फैलने से रोकने के कदम उठाए जाने की तैयारियां की गई हैं। इससे पहले 10 मार्च को संयुक्त राष्ट्र की ओर से ईरान को कहा गया था कि सभी राजनीतिक बंदियों को फिलहाल छोड़ दिया गया है।
कई अधिकारी आए चपेट में
इस बारे में यह जानकारी नहीं दी गई है कि ये कैदी जेल में वापस कब आएंगे। ईरान में सोमवार को कोरोना वायरस के कारण 129 कोरोना मौतें हुईं जो एक दिन में होने वाली सबसे ज्यादा रहीं। इनमें धार्मिक नेता अयातुल्लाह हाशिम (78) भी एक रहे जिनकी कोरोना के लिए पॉजिटिव पाए जाने के दो दिन बाद ही मौत हो गई। ईरान के कई वरिष्ठ अधिकारी भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। ईरान के शीर्ष नेता खोमैनी के सलाहकार भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
इससे पहले सऊदी अरब ने कोरोना वायरस के चलते अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर दो सप्ताह के लिए पाबंदी लगा दी है। खाड़ी देश भी दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस की चपेट में हैं। सऊदी अरब के निकटवर्ती देश ईरान में सबसे अधिक लोग कोरोना वायरस संक्रमित हैं। ईरान में 14,991 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 853 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।