हरिद्वार। फुटपाथ के रेडी पटरी, फेरी टोकरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो. के सदस्य राजेंद्र पाल, पिंकी तोमर के संयुक्त संयोजन में रोड़ी बेलवाला स्थित घाट पर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों ने अपनी 1 सूत्रीय मांगों को लेकर मास्क पहनकर सामाजिक दूरी के साथ बैठक का आयोजन किया। बैठक में मुख्य अतिथि लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा शामिल हुए। माँ गंगा के घाटों पर फूल-माला, चूड़ी, बिंदी बेचने वाले लघु व्यापारियों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ई-मेल द्वारा ज्ञापन भेजा, ज्ञापन में मांग की महाकुंभ मेला 2021 के दृष्टिगत घाटों पर फुटकर फूल- प्रसाद बेचने वाले लघु व्यापारियों को मेला क्षेत्र में वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित कर स्वतंत्र रूप से स्वरोजगार करने की अनुमति प्रदान करने की मांग की।
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम, उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार समस्त मेला क्षेत्र में फुटकर कारोबारी लघु व्यापारियों को राज्य सरकार के संरक्षण में मेला प्रशासन द्वारा वेंडिंग जोन के रूप में स्थापित किया जाना न्यायपूर्ण होगा। इसी के दृष्टिगत प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को व उनके परिवार के पालन पोषण के लिए 10,000 (हजार) की कर्ज राशि के रूप में सहायता राशि दिए जाने की प्रक्रिया गतिमान है।
लघु व्यापारियों की बैठक में सम्मिलित हुए प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कुमारी पिंकी तोमर को समस्त रोड़ी वाला क्षेत्र का संयोजक नियुक्त किया। लघु व्यापारियों की बैठक में लघु व्यापारी नेता गुड्डी देवी , विक्की आर्य, बाबूराम शर्मा, ओमपाल सिंह, संजय गुप्ता, अशोक कुमार, आशु रावत, टूटी सिंह, साधु शरण शर्मा, बिट्टू कश्यप, राजू गोस्वामी, मूलचंद बिष्ट, हरि प्रकाश पैन्यूली, गोपाल सिंह रावत, वीरेंद्र कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।