वाशिंगटन । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप से अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 4000 से अधिक लोगों की मौत होने के साथ ही इससे मरने वालों की संख्या बढक़र 32186 हो गई है। जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में संक्रमण के कारण 4,491 लोगों की मौत हुई जो वैश्विक महामारी के कारण एक दिन में मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है वहीं कोविड-19 के पुष्ट मामलों की संख्या बढक़र 658,263 तक पहुंच गई है।
कोरोना के चलते अभी तक विश्व में सर्वाधिक मौतें अमेरिका में हुई हैं। इटली में कोरोना वायरस के कारण 22,170 लोगों, स्पेन में 19,130 लोगों और फ्रांस में 17,920 लोगों की जान जा चुकी है। अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी का केंद्र न्यूयॉर्क रहा है जहां अभी तक 14,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है। कोरोना की उत्पत्ति को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप लगातार चीन पर हमला किए हुए हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लगातार कोरोना वायरस संकट के लिए चीन और विश्व स्वास्थ्य संगठन को जिम्मेदार ठहराते रहे हैं। अमेरकी सरकार का मानना है कि यह वायरस जैविक नहीं बल्कि मानव जनित है और एक रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि यह वायरस लैब में प्रोयग के दौरान एक संवेदनशील जैव अनुसंधान केंद्र से दुर्घटनावश बाहर आया होगा।
विश्व स्वास्थ्य संगठन 11 मार्च को कोविड-19 को महामारी घोषित कर चुका है। विश्व व्यापी आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस से 2,101,073 लोग संक्रमित हैं जबकि इससे मरने वालों की संख्या बढक़र 140,835 हो गई है।