वाशिंगटन, अमेरिकी वायु सेना ने बताया कि रविवार को अफगानिस्तान के काबुल से उड़ान भरने वाले सी-17 ग्लोबमास्टर के व्हीलवेल में मानव अवशेष पाए गए हैं. इसी कड़ी में अमेरिकी वायु सेना रविवार को हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई घटना की समीक्षा कर रही है, क्योंकि अफगान नागरिक हवाई जहाज के साथ और उसके आसपास दौड़े थे.
सी-17 ग्लोबमास्टर, कॉलसाइन रीच 871 के साथ 640 अफगानों को ले जा रहा था. तालिबान के काबुल में कब्जा करने के बाद हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जब देश छोडऩे को मजबूर थे और लाचारी से विमानों के पीछे भागते नजर आए. इस दौरान तालिबानियों द्वारा गोलियां भी चलाई गई, जिसमें कई लोगों की जान चली गई.
अफगानिस्तान पर तालिबान के पूर्ण कब्जे के बाद से ही काबुल एयरपोर्ट पर भगदड़ मची हुई थी. इस बीच अमेरिका ने अफगानिस्तान में फंसे अपने सभी नागरिकों और राजयनिकों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया है, जब अमेरिकी वायु सेना का सी-17 ग्लोबमास्टर उड़ान भरने जा रहा था, तब उसके चारों तरफ सैकड़ों अफगानी दौड़ लगा रहे थे. ऐसे में अब विमान के व्हीलवेल से मानव अवशेष मिले हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि भगदड़ के दौरान ये लगे होंगे.
काबुल एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में अफगानी आ गए थे और पूरे एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई थी. बताया जा रहा है कि स्थिति को संभालने के लिए अमेरिकी सेना ने हवा में कुछ गोलियां भी चलाईं. जब सभी अमेरिकी बैठ गए तब विमान में कुछ सैनिक भी सवार हो गए, लेकिन इस विमान के चारों ओर इतने लोग खड़े थे कि टेकऑफ के लिए टेक्सी वे से मेन रनवे पर जाने में पायलटों के पसीनें छूट गए.