हरिद्वार। एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को अपराध समीक्षा बैठक में कई एसओ और कोतवाली प्रभारी को फटकार लगाई। एसएसपी ने रात्रि गश्त पर जाने वाली पिकेट का निरीक्षण करने के आदेश भी दिए। पुलिसकर्मियों को कांवड़ मेला 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने पर बधाई भी दी।
रोशनाबाद स्थित पुलिस लाइन के सभागार में एसएसपी ने जिले के पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की समस्याओं के दृष्टिगत मासिक सम्मेलन आयोजित किया। सम्मेलन में उपस्थित कुछ कर्मचारियों ने अपनी व्यक्तिगत समस्या को बताया। जिसका एसएसपी ने समाधान कराने के लिए संबंधित को निर्देश दिया। अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी ने कहा कि क्षेत्राधिकारियों द्वारा थाना स्तर पर ओआर बहुत कम लिए जा रहे हैं। जिससे थाना स्तर पर लंबित विवेचनाओं-जांचों का निस्तारण निर्धारित समयावधि में नहीं हो पा रहा है। एसएसपी ने कहा कि लंबित विवेचनाओं का जल्द निस्तारण कराएं। इस मौके पर एसपी क्राइम हिमांशु वर्मा, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, सीओ बहादुर सिंह चैहान, सीओ सिटी मनोज ठाकुर, सीओ आपरेशन निहारिका सेमवाल आदि शामिल रहे।