देहरादून। भारतीय जैन समाज मिलन के राष्ट्रीय महामंत्री नरेश चंद जैन के नेतृत्व में जैन समाज द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिलाधिकारी देहरादून के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया।इसमें कहा गया है कि अनोप मंडल के सदस्यों द्वारा बनिया जैन धर्म के विरुद्ध किए जा रहे दुष्प्रभाव व अनोप मंडल की असामाजिक गतिविधियों पर कठोर कार्यवाही करते हुए प्रचार सामग्री पर प्रतिबंध लगाया जाए।
अनोप मंडल राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में जैन साधु और साध्वियों के खिलाफ लोगों के मस्तिष्क में जहर घोलने का काम कर रहा है।
ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री के समक्ष जैन समाज की प्रमुख मांगें चैकी सीबीआई द्वारा अनोप मंडल की जांच और जैन समाज के विरुद्ध प्रचार और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के लिए अनोप मंडल के मुकन राम को गिरफ्तार करके कठोर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई है।
अनोप मंडल द्वारा संचालित वेबसाइट, सोशल मीडिया खातों व किताब जगत हितकारिणी को प्रतिबंधित किया जाए। अनोप मंडल पर संपूर्ण भारत में प्रतिबंध लगाया जाए।इस अवसर पर मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के चेयरमैन सचिन ने धर्म का बचाव करते हुए कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि धर्म विरोधी भ्रम प्रचार असहनीय है। इस तरह के अराजक तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए और इस दुष्प्रचार को रोकने हेतु उचित कदम उठाने चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह के भ्रम फैलाने की कोशिश न कर सकें। इस अवसर पर प्रवीण जैन, सचिन जैन, डॉक्टर संजीव जैन, प्रतीक जैन, अशोक जैन, एमएस जैन, रोहित जैन, मधु जैन, संदीप जैन, प्रदीप जैन, निशा जैन आदि लोग उपस्थित रहे।