Bengaluru एफसी के तीन सदस्य पाए गए कोरोना पॉजिटिव, सुनील छेत्री पर फिर मंडराया खतरा :
नईदिल्ली। देशभर में बढ़ रहे कोरोना के मामलों का असर सभी जगहों पर दिख रहा है. आईपीएल के बाद इंडियन सुपर लीग की टीमें भी इसके असर से अछूती नहीं रही है. सुनील छेत्री की कप्तानी वाली बेंगलुरु एफसीके तीन सदस्य इस भयंकर बीमारी की चपेट में आ गए हैं. टीम ने सोशल मीडिया पर खुद इस बारे में जानकारी दी.
आईएसएल के सातवें सीजन के लिए गोवा में मौजूद थे, जहां सुनील छेत्री की टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. उनकी टीम लीग स्टेज में सातवें स्थान पर रही और प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई. टीम को 20 मैचों में सिर्फ 5 में जीत मिली, जबकि 8 मैच में उसे हार झेलनी पड़ी. साथ ही 7 मैच ड्रॉभी रहे. छेत्री के लिए निजी तौर पर भी ये सीजन अच्छा नहीं रहा था और वह 20 मैचों में 8 गोल ही दाग सके थे.
Bengaluru एफसी ने ट्विटर पर लिखा, ‘गोवा में बेंगलुरु एफसी के कैंप में हुए कोरोना टेस्ट में स्टाफ मेंबर और खिलाडिय़ों को मिलाकर तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बेंगलुरु एफसी पूरी तरह से सावधानी बरत रहा है और सभी जरूरी एहितियात बरत रहे हैं.’ टीम ने उन खिलाडिय़ों के नाम का खुलासा नहीं किया हैं जिन्हें कोरोना हुआ है.
कुछ समय पहले सुनील छेत्री ने ट्वीट करके बताया था कि उन्हें कोरोना हो गया है. भारतीय कप्तान ट्वीट कर कहा, एक अच्छी खबर नहीं है, मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं. एक बेहतर खबर ये है, मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं और वायरस से अपनी रिकवरी जारी रख रहा हूं और फुटबॉल पिच पर जल्दी वापस लौटूंगा. सभी को याद दिलाने का इससे सही वक्त नहीं हो सकता कि सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाते रहिए.