दून स्टार और रायपुर इलेवन के बीच होगी खिताबी भिड़ंत

देहरादून: तृतीय कर्नल आरसी शर्मा मेमोरियल दून सॉकर कप में दून स्टार ने सडनडेथ तक चले मैच में गढ़वाल स्पोर्टिंग को 4-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे मैच में रायपुर इलेवन ने कैंट फोर्ट एफसी को 3-0 से हराकर खिताबी दस्तक दी। पवेलियन मैदान में चल रहे टूर्नामेंट में शनिवार को दून स्टार व गढ़वाल स्पोर्टिंग के बीच खेला गया पहला सेमीफाइनल संघर्षपूर्ण रहा। दोनों टीमों ने कई मूव बनाए, लेकिन किसी को भी गोल करने में सफलता न हीं मिली। निर्धारित समय तक स्कोर 0-0 रहा। सडनडेथ तक चले मुकाबले में दून स्टार ने 4-3 से बाजी मारी। दून स्टार के लिए राहुल, अनुज रावत, नितिन व एस. राणा ने गोल दागे, जबकि गढ़वाल स्पोर्टिंग की ओर से शोभित, राकेश व अमन ही गोल करने में सफल रहे। दून स्टार के गोलकीपर प्रियांशु को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। रायपुर इलेवन व कैंट फोर्ट एफसी के बीच खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में पहला हाफ गोलरहित रहा। मध्यांतर के बाद रायपुर इलेवन ने तेज खेल दिखाया। 49वें मिनट में कैंट फोर्ट एफसी के गोलक्षेत्र में फाउल होने पर रेफरी गोपाल जोशी ने पेनाल्टी दे दी। रायपुर इलेवन के आशुतोष ने गोल दागते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। 71वें और 73वें मिनट में एक बार फिर आशुतोष ने गोल दाग हैट्रिक पूरी करते हुए रायपुर इलेवन को 3-0 से जीत दिला दी। आशुतोष को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। रविवार को टूर्नामेंट में दून स्टार व रायपुर इलेवन के बीच फाइनल खेला जाएगा।

Exit mobile version